The Duniyadari : बलरामपुर। जिले में स्कूल जाते समय छात्रों के साथ एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार और बाइक पर स्टंट करने के दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उस पर सवार दो स्कूली छात्र बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर तीन छात्र सवार होकर स्कूल जा रहे थे। रास्ते में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और स्टंटबाजी के कारण संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान दो छात्र उछलकर सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घायल छात्र रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैना स्थित स्कूल के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अत्यधिक गति और स्टंटबाजी ही दुर्घटना का प्रमुख कारण रही।
घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं एबीओ विनोद पंत मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।















