बांकीमोंगरा के पुरेना में श्री अखण्ड नवधा रामायण का भव्य समापन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विकास झा।

20

The Duniyadari : बांकीमोंगरा: नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 पुरेना में आयोजित 9 दिवसीय श्री अखण्ड नवधा रामायण महोत्सव का उत्साह और भक्तिभाव के साथ समापन हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास झा पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पहुँचने पर वार्ड पार्षद श्रीमती इन्द्रदीप कंवर और आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

पिछले 9 दिनों से ग्राम पुरेना में मानस गान की गूंज सुनाई दे रही थी। क्षेत्रीय मानस मंडलियों ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों का सस्वर गायन कर वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विकास झा ने कहा कि

“रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। प्रभु श्री राम के आदर्श आज के समय में और भी प्रासंगिक हैं। इस तरह के आयोजनों से न केवल गांव में सुख-शांति का विस्तार होता है, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ने का अवसर मिलता है।”


उन्होंने सफल आयोजन के लिए पुरेना के ग्रामवासियों और आयोजन समिति की सराहना की और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने विकास झा की उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में पहुंचे विकास झा, बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल का पार्षद व समितियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और श्रीफल व गम्छा भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान विकास झा पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती आनांदी धांन्धी, मिडिया प्रभारी विकास सोनी, नरेन्द्र सोनी, अनूपम दास भी उपस्थित शामिल हुए।