कोरबा में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा, कलेक्टर–एसपी ने सीएसईबी ग्राउंड का किया निरीक्षण

25

The Duniyadari : कोरबा, 22 जनवरी 2026। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आज सीएसईबी ग्राउंड पहुंचकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ मंच निर्माण, दर्शक दीर्घा एवं बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, झांकियों के प्रवेश-निकास मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तय समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय को मंच निर्माण सहित आयोजन स्थल की अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, एसडीएम कोरबा श्री सरोज महिलांगे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में सीआईएसएफ, पुलिस, नगर सेना, एनसीसी और स्काउट-गाइड की टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। कार्यक्रम सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, डॉक्टर, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों सहित विभिन्न विभागों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिले की विभिन्न योजनाओं पर आधारित विभागीय चलित झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और सरकारी भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष तथा नगरीय निकायों में महापौर या अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।