गृहमंत्री से मिले नव-नियुक्त पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला, राजधानी में सशक्त पुलिसिंग पर चर्चा

17

The Duniyadari : रायपुर। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से रायपुर के नव-नियुक्त पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने मंत्रालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस भेंट की जानकारी गृहमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए दी। उन्होंने लिखा कि रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त संजीव शुक्ला को राजधानी में मजबूत कानून-व्यवस्था और प्रभावी पुलिसिंग के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का प्रथम पुलिस कमिश्नर बनाया गया है और उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार भी संभाल लिया है। इससे पहले वे बिलासपुर रेंज में आईजी के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस प्रशासन में हुए इस बड़े फेरबदल के तहत श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को रायपुर ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित तुकाराम कांबले को कांकेर से स्थानांतरित कर रायपुर नगरीय क्षेत्र का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को जशपुर भेजा गया है।

इसी क्रम में जशपुर के एसएसपी शशिमोहन सिंह को रायगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग को स्थानांतरित कर बिलासपुर रेंज का आईजी बनाया गया है, जबकि अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज से दुर्ग रेंज आईजी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय रायपुर में कानून-व्यवस्था संभाल रहे बालाजी राव सोमावर को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया है।

इन तबादलों के साथ ही राज्य में कुल 24 अन्य पुलिस अधिकारियों के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं, जिससे पुलिस प्रशासन में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है।