धान टोकन को लेकर भड़के किसान, सारंगढ़ SDM कार्यालय के बाहर देर रात प्रदर्शन

9

The Duniyadari : सारंगढ़–बिलाईगढ़। जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों का आक्रोश शुक्रवार रात खुलकर सामने आ गया। शेष धान की बिक्री के लिए दूसरा टोकन नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सारंगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने रात में ही धरना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

धरने में बड़ी संख्या में किसान संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे, वहीं कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता भी किसानों के समर्थन में नजर आए। किसानों का कहना था कि पंजीयन, दस्तावेज और रिकॉर्ड पूरी तरह सही होने के बावजूद उन्हें बाकी धान बेचने का मौका नहीं दिया जा रहा है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है और मानसिक दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

किसानों ने धान खरीदी व्यवस्था को अव्यवस्थित बताते हुए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारे भी लगाए गए। हालात को संभालने के लिए तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर स्थिति शांत करने की कोशिश की।

हालांकि, प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन मिलने और किसी ठोस निर्णय की घोषणा न होने से किसान संतुष्ट नहीं दिखे। कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि यदि जल्द ही दूसरा टोकन जारी कर खरीदी प्रक्रिया को सुचारु नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।