कोरबा रेलवे फाटक के पास दिखी संदिग्ध नंबर प्लेट वाली कार, RTO-ट्रैफिक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल

17

The Duniyadari : कोरबा। शहर के रेलवे फाटक क्षेत्र में एक कार खुलेआम घूमती नजर आई, जिसकी नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। मौके पर देखी गई कार की नंबर प्लेट में अंक ‘5’ को बदलकर ‘6’ दर्शाने की साफ झलक मिलती है। यह न सिर्फ मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि कानून व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह कार रेलवे फाटक के पास सामान्य ट्रैफिक में बेधड़क घूमती दिखी। हैरानी की बात यह है कि व्यस्त इलाके और संवेदनशील रेलवे क्रॉसिंग के बावजूद न तो ट्रैफिक पुलिस ने रोका और न ही RTO की ओर से कोई कार्रवाई दिखाई दी।

हादसा हुआ तो पहचान कैसे होगी?

नंबर प्लेट से छेड़छाड़ का सबसे बड़ा खतरा यह है कि किसी दुर्घटना, हिट-एंड-रन या आपराधिक वारदात की स्थिति में वाहन की सही पहचान करना मुश्किल हो जाता है। रेलवे फाटक जैसे इलाके में, जहां रोजाना भारी आवाजाही रहती है, इस तरह की गाड़ी का खुलेआम घूमना गंभीर चिंता का विषय है।

HSRP अनिवार्य, फिर भी फर्जी प्लेट कैसे?

जबकि हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को अनिवार्य किया जा चुका है, इसके बावजूद इस तरह की छेड़छाड़ वाली नंबर प्लेट का सड़कों पर नजर आना RTO और ट्रैफिक विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करता है।

जनता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि—

  • रेलवे फाटक और प्रमुख चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाए,
  • नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वाले वाहनों को तत्काल जब्त किया जाए,
  • ANPR कैमरों के माध्यम से ऐसे वाहनों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोरबा के रेलवे फाटक के पास सामने आया यह मामला सिर्फ एक कार का नहीं, बल्कि सिस्टम की कमजोरी को उजागर करता है। अब सवाल यह है कि जिम्मेदार विभाग कब जागेंगे और ऐसे बेलगाम वाहनों पर लगाम लगाएंगे।