The Duniyadari : कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी चौकी इलाके में एक युवक पर हुए गंभीर सामूहिक हमले के मामले में कोरबा पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 7 विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हमले में प्रयुक्त धारदार वस्तु, लोहे का पंच, बेल्ट और घटना से जुड़े मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश या किसी पुराने विवाद को लेकर कुछ नाबालिगों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने नुकीले हथियार, बेल्ट और पंच से बेरहमी से वार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपियों की शीघ्र पहचान और कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना, सीएसईबी चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से कार्रवाई करते हुए अब तक 7 नाबालिगों को चिन्हित कर हिरासत में लिया है।
जब्त सामग्री और कानूनी कार्रवाई
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हमले में इस्तेमाल सामग्री जब्त की है, जिसमें शामिल हैं—
- धारदार हथियार
- लोहे का पंच व बेल्ट
- घटना से जुड़े मोबाइल फोन
मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1), 296, 351(3) एवं 191(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं। उनकी पहचान कर ली गई है और अलग-अलग टीमों को तलाश में लगाया गया है। जल्द ही सभी को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
पुलिस की अपील
कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विवाद को हिंसा का रूप न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।















