The Duniyadari :कोरबा। देश के प्रमुख उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 26 जनवरी को कोरबा दौरे पर आ सकते हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनका हेलीकॉप्टर कोरबा स्थित लैंको से अधिग्रहित अडानी पावर प्लांट परिसर में उतरने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि गौतम अडानी अपने इस दौरे के दौरान पटाढ़ी क्षेत्र में संचालित अडानी पावर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। साथ ही संयंत्र की वर्तमान स्थिति, उत्पादन क्षमता और भविष्य में प्रस्तावित विस्तार योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि लैंको पावर प्लांट के अधिग्रहण के बाद यह गौतम अडानी का दूसरा कोरबा दौरा माना जा रहा है। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं तथा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अडानी समूह के इस दौरे को कोरबा जिले के औद्योगिक विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।















