लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, शादी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार

9

The Duniyadari : ग्वालियर। ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के बाद शुक्रवार रात आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर पुलिस ने मौका मुआयना कराया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से अपने शिकार को फंसाता था। गैंग ने मानसिक रूप से कमजोर एक युवक से दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी करवाई और फिर कुछ ही घंटों के भीतर दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई। मामले को अपहरण का रूप देने के लिए बीच बाजार एक सुनियोजित ड्रामा किया गया, जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।

क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन पूनम गौर उर्फ डोली वर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पूनम इस गिरोह के सरगना बंटी धाकड़ के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। गिरोह के अन्य सदस्य राकेश शर्मा और हीरा ठाकुर को भी हिरासत में लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह ने पाराशर परिवार से उनके बेटे की शादी कराने के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे। नोटरी के माध्यम से शादी कराई गई और दूल्हा-दुल्हन कार से रवाना हुए। कुछ ही देर बाद गिरोह के सदस्यों ने कथित किडनैप की साजिश रची और दुल्हन को छुड़ाकर फरार हो गए।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह ने श्योपुर जिले में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा टीकमगढ़ और पन्ना जिलों में शादी के नाम पर हुई कुछ संदिग्ध घटनाओं में भी इसी गैंग की भूमिका की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ऐसे पुरुषों को निशाना बनाता था जो आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं, लेकिन किसी कारणवश उनका विवाह नहीं हो पा रहा होता। पहले संपर्क कर भरोसा जीता जाता था, फिर लड़की के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देकर दो से पांच लाख रुपये की मांग की जाती थी। पैसे मिलने के बाद नोटरी विवाह कराया जाता और कुछ समय बाद दुल्हन किसी बहाने से गायब हो जाती थी।

पुलिस का कहना है कि बदनामी के डर से कई पीड़ित शिकायत दर्ज नहीं कराते, लेकिन इस मामले में किडनैप का नाटक भारी पड़ गया और पूरा गिरोह बेनकाब हो गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और अन्य जिलों में दर्ज मामलों की भी जांच की जा रही है।