कोरबा में रिटायर्ड एएसआई के सूने मकान में बड़ी चोरी बेटी की शादी के लिए रखे करीब 10 लाख के जेवरात उड़ा ले गए चोर

17

The Duniyadari : कोरबा, 25 जनवरी। कोरबा जिले की सीएसईबी कॉलोनी में चोरों ने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। परिवार के बाहर होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित की पहचान हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एएसआई गलेटबिन कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि वे परिवार के साथ एक पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे और घर की चाबी पड़ोसी व रिश्तेदार के पास छोड़ गए थे। शनिवार को लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा मिला। अंदर जांच करने पर पता चला कि अलमारी से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं, जिन्हें बेटी की शादी के लिए संजोकर रखा गया था।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और कॉलोनी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है।