रायपुर में छत्तीसगढ़ी अभिनेता मोहित साहू विवाद: मारपीट केस के बाद आत्मघाती कदम, अस्पताल में भर्ती

5
Screenshot

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता मोहित साहू एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गए हैं। एक्ट्रेस के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने कथित तौर पर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिनेता एक महिला के साथ हिंसक व्यवहार करते दिख रहे थे। वीडियो के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया और पीड़िता की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

पीड़िता के आरोप क्या हैं?

शिकायत के अनुसार, मोहित साहू ने युवती को शादी का भरोसा देकर उज्जैन ले जाने की बात कही और वहां विवाह के लिए दबाव बनाया। बाद में उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और कैंची व झारा जैसी वस्तुओं से हमला भी किया गया।

युवती ने यह भी कहा कि आरोपी पहले से विवाहित है और उसने अपनी पत्नी व पीड़िता को अलग-अलग स्थानों पर रखकर दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनाई। विवाद बढ़ने पर आरोपी कथित तौर पर पीड़िता के घर में घुसा और उस पर हमला किया। घटना भाटा गांव के सिल्वर वॉक परिसर, ब्लॉक-410 क्षेत्र की बताई जा रही है।

किन धाराओं में केस दर्ज?

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 296, 115, 351, 118 और 127 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। एफआईआर में लगातार हिंसा, धमकी और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं अभिनेता की हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।