Republic Day 2026: सर्वमंगला चौकी बनी तिरंगे की मिसाल, देशभक्ति से सजी पुलिस चौकी ने जीता दिल

5

The Duniyadari : कोरबा, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कोरबा जिले की सर्वमंगला चौकी एक अलग ही रंग में नजर आई। यहां की सजावट सिर्फ रोशनी या गुब्बारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उसने देशप्रेम और राष्ट्रीय गौरव की सशक्त झलक पेश की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना-चौकियों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया, लेकिन सर्वमंगला चौकी ने अपनी अनोखी प्रस्तुति से सभी का ध्यान खींच लिया।

चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौकी को केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारों से सजाकर तिरंगे का स्वरूप दिया। यह रचनात्मक पहल न सिर्फ चौकी की सुंदरता को बढ़ाती दिखी, बल्कि लोगों के मन में देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना भी जगाती नजर आई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की सजावट केवल एक औपचारिक रस्म नहीं, बल्कि सच्ची राष्ट्रभक्ति की अभिव्यक्ति है। जहां कई जगहों पर गणतंत्र दिवस को सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम माना जाता है, वहीं सर्वमंगला चौकी की यह पहल बताती है कि जब भावना दिल से हो, तो उसका असर भी गहरा होता है।

हालांकि जिले की अन्य थाना और चौकियां भी रोशनी और सजावट से सजी हुई हैं, लेकिन सर्वमंगला चौकी ने अपनी अलग पहचान बनाई है। लोगों के अनुसार यह चौकी न केवल कानून व्यवस्था संभालने में सक्रिय है, बल्कि समाज को देशभक्ति और सेवा का संदेश देने में भी आगे है।

गणतंत्र दिवस जैसे पावन अवसर पर पुलिस विभाग की यह पहल यह संदेश देती है कि राष्ट्रप्रेम केवल भाषणों या नारों तक सीमित नहीं, बल्कि उसे अपने कार्य और व्यवहार में भी उतारना चाहिए।