बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर्रेगुट्टा हिल्स में IED ब्लास्ट, 11 जवान घायल

6

The Duniyadari : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गणतंत्र दिवस से ठीक पहले नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की। कर्रेगुट्टा हिल्स क्षेत्र में देर शाम सर्च ऑपरेशन के दौरान एक के बाद एक कई IED विस्फोट हुए, जिनमें कुल 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर एयरलिफ्ट के जरिए रायपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में 10 जवान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के हैं, जबकि CoBRA बटालियन का एक सब-इंस्पेक्टर भी विस्फोट की चपेट में आया।

CoBRA यूनिट के घायल अधिकारी की पहचान 210वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर रुद्रेश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, DRG के दो जवानों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीन अन्य जवानों की आंखों में छर्रे लगने की पुष्टि हुई है।

बताया जा रहा है कि कर्रेगुट्टा इलाका लंबे समय से नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है। इससे पहले भी यहां सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर अभियान चलाकर नक्सल नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचाया था और बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

इस ताजा घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया गया है और अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों की इस साजिश को गणतंत्र दिवस से जोड़कर देख रही हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है।