The Duniyadari :
रायपुर, 26 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी प्रकरण में रायपुर सेशन कोर्ट के हालिया आदेश को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह इस फैसले को स्वीकार नहीं करेगी और अब हाईकोर्ट में अपील दाखिल की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी कानूनी रास्ते से ही आगे बढ़ेगी।
भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला पहले ही न्यायिक प्रक्रिया से गुजर चुका है और उन्हें विशेष अदालत से राहत मिल चुकी थी। इसके बावजूद CBI द्वारा दोबारा याचिका लगाए जाने और सेशन कोर्ट द्वारा उस पर सुनवाई का आदेश देना चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा कि अब इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।
सेशन कोर्ट ने क्या कहा
दरअसल, रायपुर सेशन कोर्ट ने CBI की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें निचली अदालत के फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी। इसके साथ ही अदालत ने भूपेश बघेल को मामले में नियमित रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद केस की दोबारा सुनवाई का रास्ता खुल गया है।
पहले मिल चुकी थी क्लीन चिट
गौर करने वाली बात है कि मार्च 2025 में CBI की विशेष अदालत ने भूपेश बघेल को इस प्रकरण में आरोपों से मुक्त कर दिया था। उस समय अदालत ने माना था कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। उसी निर्णय के खिलाफ CBI ने सेशन कोर्ट में अपील की थी।
अब कांग्रेस का कहना है कि वह इस पूरे मामले को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित मानती है और हाईकोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। आने वाले दिनों में यह मामला एक बार फिर राज्य की राजनीति और न्यायिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना रहेगा।




























