कोरबा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा, एएसपी–सीएसपी ने सड़क पर उतरकर संभाली कमान

10

The Duniyadari : कोरबा, 27 जनवरी। शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और यातायात को सुचारू रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतर आई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जहां समग्र पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त किया जा रहा है, वहीं वरिष्ठ अधिकारी खुद मोर्चा संभालते नजर आए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी ने सोमवार शाम यातायात पुलिस के साथ शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर निगरानी रखते हुए यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग और गलत पार्किंग जैसे उल्लंघनों पर विशेष ध्यान देते हुए चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि अपराधों पर नियंत्रण के साथ-साथ आम नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुविधा मिल सके।