SP के निर्देश पर थाना प्रभारी ने बन्द कराया ओएनसी डांस बार… लगातार हो रहे मारपीट के बाद पुलिस की…

0
525

कोरबा। शहर के हृदय स्थल में संचालित पॉम मॉल के ओएनसी बार में रविवार को हुई मारपीट की घटना के बाद कैप्टन कूल ने डांस बार का बन्द कराने कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देशित किया। इसके बाद थाना प्रभारी ने टीम के साथ बार पहुंचकर डांस बरनको बंद करा दिया हैं।
बता दें कि शहर में पिछले कुछ दिनों से ओएनसी बार की वजह से अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने मॉल में संचालित डांस बार को बंद करा दिया है। इसकी मुख्य वजह शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों के डांस करने के दौरान विवाद हो रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार रात कोतवाली टीआई निरीक्षक रामेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू दल-बल के साथ ओएनसी बार पहुंचे और डीजे एवं डांस फ्लोर को बंद करवा दिया।रात 8 बजे इस तरह की कार्रवाई के बाद डीजे और डांस फ्लोर को बंद कर दिया गया है।