छत्तीसगढ़ में आज मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, अकेले रायपुर में 300 के पार, देखें जिलेवार आंकड़ें

0
419

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1059 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 3 मरीज की मौत हुई है। वहीं 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 343 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 89 मरीज सामने आएं है।

इसी तरह राजनांदगांव से 44, बालोद से 3, बेमेतरा से 0, कबीरधाम से 7, धमतरी से 5, बलौदा बाजार से 2, महासमुंद से 7, गरियाबंद से 3, बिलासपुर से 159, रायगढ़ से 141, कोरबा से 73, जांजगीर चापा से 24, मुंगेली से 5, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4, सरगुजा से 12, कोरिया से 21, सूरजपुर से 13, बलरामपुर से 2, जशपुर से 32, बस्तर से 2, कोंडागाँव से 0 , दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 46, कांकेर से 2, नारायणपुर से 0 बीजापुर से 19 मरीजों की पहचान हुई है।