नई दिल्ली. वैसे तो जज और मुजरिम दो अलग – अलग छोर हैं और वह दोनों आपस में मिलते नहीं हैं लेकिन अर्जेंटाइना में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक लेडी जज एक खतरनाक कैदी से मिलने न सिर्फ मिलने गई बल्कि उसे किस भी किया. ये सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. उसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब लेडी जज के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है.
खतरनाक कैदी से मिलने जेल में गईं जज
The Sun की खबर के अनुसार, ये घटना अर्जेंटाइना की है. यह घटना स्थानीय समयानुसार 29 दिसंबर की है. जेल में जज मारियल सुआरेज एक खतरनाक कैदी क्रिस्टियन माई बस्टोस से मिलने गई थीं जिसे हत्या के आरोप में सजा सुना दी गई थी.
किस का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
जेल में लेडी जज न सिर्फ उससे गले मिली बल्कि उसे किस भी कर दिया जिसकी फुटेज अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके बाद लेडी जज सवालों के घेरे में फंस चुकी हैं और उनके खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर के रूप में कमाती थी सिर्फ 700 रुपये, किया ऐसा कमाल, 15 करोड़ हो गई नेटवर्थ
अपने ही साथी की कर दी हत्या
जिस कैदी को लेडी जज ने किस किया उसने अपने ही पुलिसकर्मी साथी की हत्या की थी जिसके लिए उसे उम्रकैद की सजा सुना दी गई है. लेडी जज ने इस कैदी को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाई.