10 जरिकेन डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार… बांकी पुलिस की कार्रवाई से काला कारोबारियों में मचा हड़कंप…

0
240

कोरबा। बांकी थाना प्रभारी ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ मुहीम छेड़ दी है। इस कड़ी में आज 10 जरकिन चोरी के डीजल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया हैं। बांकी पुलिस की कार्रवाई से काला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


बता दें कि कैप्टन कूल भोजराम पटेल के के निर्देश पर अवैध डीजल कबाड़ कोयला चोरी में लगाम लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन में कुसमुंडा से अवैध रूप से खेमलाल पटेल पिता स्वर्गीय जगदीश पटेल उम्र में 37 वर्ष निवासी बाकी मोंगरा अपने घर में 16 जरिकन में 35_35 लीटर के छुपा रखने सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी लेने पर 10 जरिकेन में 35_35 लीटर भरा हुआ एवं 06जेरिकन खाली मिले कुल जुमला 350 लीटर डीजल जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के कब्जे से 350 लीटर डीजल अवैध रूप से रखना पाया गया जिसे 41(1_4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना बांकी मोंगरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े सहायक उप निरी जितेश सिंह आरक्षक 305 मदन जयसवाल आरक्षक 439 राम गोपाल साहू आरक्षक 535 भोला सिंह यादव की भूमिका सराहनीय रही।