बलरामपुर। बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर पर पुलिस पत्ता गोभी के आड़ में गांजे का जखीरा ले जाया जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से ट्रक और 16 क्विंटल गांजा जब्त किया है। तस्करी के गांजे को उत्तर प्रदेश में खपाने की तैयारी थी।
पत्ता गोभी के नीचे बोरियों में गांजे के बंडल भरे हुए थे। तकरीबन 53 बोरे गांजे से भरा हुआ था। 16 क्विंटल गांजा बताया जा रहा है, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है।
वाहन चालक ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसे रायपुर से लोड कर उत्तर प्रदेश के जौनपुर ले जाकर छोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके एवज में उसे रुपए दिए गए थे। बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।