कोरबा। बांकी थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने की मुहिम छेड़ते हुए थाना प्रभारी ने फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध कारोबारियों पर हो रही कार्रवाई से कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि कैप्टन कूल भोज राम पटेल की मंशा रूप अवैध डीजल कबाड़ कोयला चोरी में लगाम लगाने हेतु निर्देश दिया गया है । इस कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन पर थाना बांकी थाना प्रभारी ने लगातार अवैध कारोबार डीजल कबाड़ कोयला चोरी में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की कर रहे हैइस अभियान में कि आज दिनांक 09/01/2022 को अपराध क्रमांक 1/22 धारा 454,380,34 भादवि में फरार आरोपी 1– धरम सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 35 वर्ष शाकिन पंखा दफाई, 2– श्याम सुंदर यादव पिता बीर सिंह यादव उम्र 37 वर्ष शाकिन बांकी 3–घासिया सिंह पिता बीर सिंह उम्र 32 वर्ष 4– संतोष यादव पिता फिरतू लाल यादव एवम घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति इको सीजी 12 बीबी 5648 को जप्त कर माननीय न्यायालय में आरोपी के पेश किया गया। बता दें कि दिनाक 01/01/22 को बंद पड़े कोयला खदान नंबर 5/6 से 4 से 5 टन स्क्रैप चोरी कर टाटा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10AH 8170 में स्क्रैप को लोड कर भाग रहे थे जिसे पकड़ कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना के पूर्व में एक आरोपी सोहन लाल मसीह को वाहन और स्क्रैप के साथ पकड़ गिरफ्तार किया गया था चोरी का सरगना धरम सिंह एवम उनके साथी फरार थे जिसे आज दिनांक 09/01/22 को पायलेटिंग करने वाले वाहन मारुति इको क्रमांक CG 12 बीबी 5648 को जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में बांकी मोगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह आरक्षक 305 मदन जयसवाल आरक्षक 440 राम गोपाल साहू आरक्षक 535 भोला सिंह यादव आरक्षक 462 जागीर तवर की अहम भूमिका रही।