कोरोना का कहर जारी … आज मिले 246 कोरोना के मरीज…

0
227

कोरबा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कल के मुकाबले थोड़ी राहत भरा रहा ,पर रफ्तार का कहर आज भी जारी रहा । जिले में आज 246 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

बता दें कि कोरोना के तीसरी लहर ममें आज 246 कोविड संक्रमितो की पहचान की गई है।जिसमे 175 पुरुष और 68 महिला शामिल है। प्रशसान की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक करतला 01, कटघोरा ग्रामीण 34, कटघोरा शहरी 32, कोरबा ग्रामीण 18, कोरबा शहरी 102,पाली 54, पौड़ी उपरोडा 02 संक्रमितो की पहचान की गई है।