सीजी ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, विधायक कुलदीप जुनेजा और ये महापौर कोरोना पॉजिटिव

0
159

रायपुर/राजनांदगांव। अभनपुर से कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू के बाद रविवार देर शाम रायपुर (उत्तर) विधायक कुलदीप जुनेजा और राजनांदगांव शहर की महापौर हेमा देशमुख भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।

कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने फेसबुक पेज पर ये जानकारी साझा की है वहीं राजनांदगांव महापुर ने अपने अलावा अपने पति और बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से साझा की है।

रायपुर (उत्तर) विधायक कुलदीप ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने पर आज मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है और चिकित्सकों के निर्देश पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ।”