बिग ब्रेकिंग: निलंबित IPS जीपी सिंह को लेकर रायपुर पहुंची ACB और EOW की टीम, मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में किया जा सकता है पेश

0
177

रायपुर। आय से अधिक संपत्ती और देशद्रोह के मामले में फरार आरोपी निलंबित IPS जीपी सिंह की तलाश गई ACB/EOW की टीम बुधवार दोपहर रायपुर पहुंची।

बता दें कि निलंबित IPS जीपी सिंह को मंगलवार शाम रायपुर पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब ACB/EOW की टीम सिंह को लेकर रायपुर पहुँच है। बहरहाल सिंह को EOW के कार्यालय में रखा गया है। निलंबित IPS जी पी सिंह को मेडिकल जाँच के बाद न्यायालय में पेश किया जा सकता है।