SP ने किया 80 पुलिस कर्मियों के प्रभार में फेरबदल… राजेश चंद्रवंशी को करतला थाना का प्रभार..

0
629

कोरबा। पुलिस कप्तान ने ट्रांसफर आदेश जारी कर 80 विभागीय अफसरों के प्रभार में फेरबदल जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक करतला थाना में पदस्थ एसआई राजेश चन्द्रवंशी को करतला थाना का थानेदार बनाया गया है।

बता दें कि कैप्टन कूल भोज राम पटेल ने विभागीय कामकाज कसावट लाने के लगातार प्रयास कर रहे है। इस कड़ी आज जम्बो ट्रांसफर आदेश जारी कर पुलिस महकमे के अफसरों के परफार्मेंश के आधार उन्हें प्रभार दिया है। जारी सूचि कई प्रमुख थाने को एसआई को सौपकर काम का तरीका बदलने का प्रयास किया है।

देंखे लिस्ट