KORBA: गणतंत्र दिवस पर आरपीएफ और पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा… बम डिस्पोजल टीम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण…

0
226

कोरबा। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है. आरपीएफ और जिला पुलिस की सयुंक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम को साथ लेकर कोरबा रेलवे स्टेशन की जांच की. रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में भी जांच टीम पहुंची, जबकि रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान भी तलाशी ली गई और उन्हें अलर्ट रहने को कहा गया।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेन और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हर आने-जाने वाली ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में लगातार चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ एवं शासकीय रेल पुलिस संयुक्त रूप से रेलवे सुरक्षा बल डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड के साथ ही पार्सल कार्यालय में रखे पैकेज, प्लेटफार्म पर रखे लगेज और बाहर खड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

 

हालांकि किसी प्रकार कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है. गणतंत्र दिवस पर कोई भी अप्रिय घटना न हो।