KORBA: मोबाईल दुकान में चोरी… समान के साथ आरोपी गिरफ्तार…

0
583

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के एनटीपीसी गेट सामने फैजान मोबाईल दुकान में हुए चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में चोरी के समान सहित 2 विधि संगत बालक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दर्री थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने क्षेत्र में हो रही चोरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चोरो को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी गेट के सामने मोबाईल दुकान चलाने वाला सगीर ने थाना में आकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में चोरी के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान खबरीलाल से जानकारी मिली कि तीन युवक मोबाईल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राहक बनकर पहुंचा और तीनों लड़को को धर दबोचा। थाना लाकर पूछताछ करने पर मोबाईल दुकान से चोरी करना स्वीकार किया है।इस पर पकड़े गए विधि संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमांड पर भेज गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे , हरिचरण सारथी, ओमप्रकाश, गजेंद्र ,सलामुद्दीन एवं शैलेन्द्र भोंसले की सराहनीय भूमिका रही।

देंखे विडीयो…