सीजी : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देहव्यापार, फिर ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 7 गिरफ्तार

0
301

रायपुर। राजधानी रायपुर में में देर शाम रेड कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लड़कियां, एक संचालिका और 2 युवकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई लड़कियां सभी छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों की रहने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि, अनुपम गार्डन के सामने अलीशा स्पा सेंटर में देहव्यापार किया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने रात में एक कर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया। इस दौरान जैसे ही स्पा सेंटर की संचालिका से सौदा हुआ उसके बाद कॉन्स्टेबल ने बाहर खड़ी पुलिस की टीम को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में पहुंची।

पुलिस को आता देह स्पा की लड़कियां भागने की कोशिश करने लगी, जिन्हें महिला पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 6 लड़कियां एक संचालिका और दो युवक को पकड़ा है। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट 14/22 धारा 3,4 के तहत कार्रवाई की जा रही है।