मुंगेली। मुंगेली के शासकीय हाई स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है, जिसके बाद स्कूल को बंद करवाना पड़ा हैं। जानकारी के अनुसार मुंगेली के पथरिया विकास खण्ड में संचालित शासकीय हाई स्कूल पथरिया में छात्रों व शिक्षकों समेत 32 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल को 2 फरवरी तक के लिये बंद कर दिया गया हैं। जिले के अन्य दो ब्लाक मुंगेली व लोरमी में स्कूल पूर्व से ही दो फरवरी तक बंद हैं। पथरिया ब्लाक के स्कूल खुले थे। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर ईलाज किया जा रहा हैं।