उत्कल, कानपुर, भोपाल जाने वाली ये ट्रेनें 13 फरवरी तक रद्द,पढ़ें पूरी खबर

217

बिलासपुर।  बिलासपुर मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य 6 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली ट्रैनें..

-9 फरवरी,  (बुधवार) को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-5 फरवरी एवं 12 फरवरी,  (शनिवार) को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 2971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-6 फरवरी एवं 13 फरवरी,  (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 2972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-5 फरवरी से 13 फरवरी, तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-5 फरवरी से 12 फरवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-6, 8 व 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 1823 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-7, 9 व 14 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 1824 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-6 फरवरी एवं 13 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 2291 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-4, 8 फरवरी एवं 11 फरवरी,  को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-5, 9 एवं 12 फरवरी  को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-4, 9 एवं 11 फरवरी  को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 1821 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-6, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 1822 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-6 एवं 13 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 2471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9 एवं 16 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 2472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इनके अलावा 5 से 13 फरवरी, तक गाड़ी संख्या 8747/8748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त तथा चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा चंदियारोड़-कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी।