तिरंगे में लपेटकर ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर, पीएम मोदी भी श्रृद्धांजलि देने मुंबई पहुंच रहे हैं,थोड़ी ही देर में शुरु होगी अंतिम यात्रा

0
226

मुंबई। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर Lata Mangeshkar की अंतिम यात्रा थोड़ी देर में शुरु होगी। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे मुंबई पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन करेंगे।

लता  जी Lata Mangeshkar की अंतिम यात्रा प्रभु कुंज स्थित उनके निवास से शुरु होगी। उन्हें अंतिम विदाई देने आर्मी और नेवी के जवान पहुंच चुके हैं। सेना और पुलिस के बैंड की सलामी के बाद लता जी की अंतिम यात्रा शुरू होगी। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर शिवाजी पार्क ले जाया जाएगा, जहां शाम साढ़े छह बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।