शेयर बाजार: 1024 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़

0
135

नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Closed On Red Mark: सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर गिरावट में ही कारोबार करता रहा। सेंसेक्स जहां 1024 अंक फिसलकर 58 हजार के नीचे आ गया और 57,621 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी भी 303 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 17,300 से नीचे आकर 17,213 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 25 अंक फिसलकर 17,491 के स्तर पर शुरुआत की थी। कारोबार शुरू होने के बाद से ही इसमें गिरावट बढ़ती गई। दोपहर 2 बजे तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1400 अंकों की गिरावट आई थी और यह फिसलकर 57,336 के स्तर पर तक लुढ़क गया था। इसके साथ ही एक झटके में निवेशकों को तीन लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया।

कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक और एल एंड टी के शेयर 3-3 फीसदी तक टूट गए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 स्टॉक बढ़त में, जबकि 27 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि बीते चार दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है।