सीजी ब्रेकिंग: जब शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंचे भालू, मची अफरा-तफरी

0
263

कांकेर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक शादी समारोह में भालुओं की एंट्री होते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि राहत की बात ये है कि भालुओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। भालुओं को झुंड खाना खाने के बाद चले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर के हल्बा गांव में शादी समारोह चल रहा था। शादी समारोह में सभी लोगों ने खाना खाने के बाद दोना-पत्तल बाड़ी में फेंक दिया। बचा हुआ खाना भी बाड़ी में फेंक दिया गया।

बाड़ी में भरपूर मात्रा में खाना देख 5 भालुओं का झुण्ड आ धमका। देर रात भालुओं को देख शादी समारोह में आये लोगों के होश फाख्ता हो गए। कुछ लोगों ने ज़ूम करके भालुओं का वीडियो भी बनाया। भालुओं का झुण्ड काफी देर तक बाड़ी में विचरण करता रहा।