रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। पॉजिटिविटी दर भी कम हो गई है, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में 1008 नए केस मिले हैं, जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 115 रायपुर में 113 और बिलासपुर में 106 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। कोरोना से प्रदेश में 7 लोगों की जान भी चली गई। छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 13,978 लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य में एक्टिव केस 9897
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार गुरुवार को 129 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। जबकि 1,570 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया। अब तक 11,10,119 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 9897 मरीज उपचाराधीन हैं।