Breaking: अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कोरबा जिला अधिवक्ता संघ करेगा राजस्व कोर्ट का बहिष्कार, कल कामबंद

0
585

कोरबा। रायगढ़ तहसील कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व भृत्य के साथ कथित मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी पर अधिवक्ता संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कोरबा जिला अधिवक्ता संघ ने निंदा पुलिस के एकतरफा कार्यवाही पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

 

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चंद्रदीप शर्मा ने कहा कि पूरे विवाद के लिए तहसीलदार और उनका बाबू जिम्मेदार है। पुलिस ने एकतरफा कार्यवाहीं की है। पुलिस कार्यवाही के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 15 जनवरी मंगलवार को एक दिवसीय कामबंद का राजस्व न्यायालयों को बहिष्कार किया जाएगा।