रायपुर। देशभर में हिजाब विवाद hijab controversy और ड्रेस कोड को लेकर छिड़े बहस के बीच छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ड्रेस कोड को लेकर एक अहम फैसला लिया है। Chhattisgarh’s private schools छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता end dress code को समाप्त कर दिया गया है, स्कूलों में इस सत्र के लिए विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू नहीं होगा।
सामान्य वेशभूषा में क्लास जा सकेंगे बच्चे
इस फैसले के बाद बच्चे सामान्य वेशभूषा में क्लास जा सकेंगे। प्रदेश भर में छठवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। स्कूल खुलने के बाद से विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 2022- 2023 सत्र के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। हालाँकि आगामी सत्रों में यूनिफ़ॉर्म यथावत बने रहेंगे।