सीजी: वेब सीरीज की शूटिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे रायपुर,लीड रोल में नजर आएगी रायपुर की  यास्मीन अली

0
355

रायपुर। बॉलीवुड को अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पंसद आने लगी है। रायपुर में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। “अब क्या ” नामक वेब सीरीज का पहला सीजन शूट हो रहा है। रायपुर के कई कोर्ट, अस्पताल जैसे कई अलग.अलग लोकेशन पर इस वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है।

इस वेब सीरीज में रायपुर के अभिनेत्री यास्मीन अली, शोएब ढेबर के साथ साथ प्रदेश बाहर के कई कलकारों को काम करने का मौका मिल रहा है। वेब सीरीज में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहबाज खान, मुस्ताक खान , अब्बास अली सहित कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि लगभग तीन महीनों के भीतर यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेट फॉर्म में रिलीज होगी। वेब सीरीज में लीड एक्ट्रेस यास्मीन अली ने बताया कि वो एक इस्पेक्टर का रोल अदा कर रही हैं। इस रोल के पीछे महिला वर्ग को आगे बढ़ाना है। यास्मीन का कहना है कि ज्यादातर दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में मेल एक्टर को  मौका मिलता है लेकिन, इसमें मुझे बेहतर करने का मौका मिला यह खुशी की बात है।