न्यूज डेस्क। यूक्रेन में फंसे छात्रों की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की शुरुआत की है। चार केंद्रीय मंत्री लगातार इस पूरे मामले की देख-रेख कर रहे हैं। छात्रों के वापसी का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन विपक्ष सरकार पर लापरवाही बरतने और छात्रों के रेस्क्यू में देरी करने का आरोप लगा रहा है। अब इसी बीच छात्रों से पीएम मोदी के नाम पर नारे लगवाने का वीडियो सामने आया है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे पर बच्चों से साध ली चुप्पी: बताया जा रहा है कि वीडियो उस वक्त का है जब एक विमान छात्रों को लेकर वतन वापस लौटा और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट छात्रों का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। छात्र-छात्राओं के सामने केद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और खूब नारे लगाए। अजय भट्ट ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए। इसके बाद उन्होंने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे भी लगवाने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने चुप्पी साध ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग खूब मजे रहे हैं।
पूर्व आईएएस ने ऐसे कसा तंज: पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “युक्रेन से लौटे बच्चों ने ‘भारत माता की जय’ तो बोले लेकिन ‘मोदी जी की जय’ के जवाब में चुप रहे, मुस्कुरा दिए। बेशर्मों की गजब बेइज्जती की। वाह, बच्चों!” इन्द्रजीत लोधी नाम के यूजर ने लिखा कि “भारत माता की जय के साथ मोदी जी की जय करवाना बिल्कुल वैसा ही है जैसे चिड़िया उड़, तोता उड़ में चालाकी से गधा उड़ करवाना।”