KORBA: हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहीं समाज की महिलाएं…कंवर महिला जागृति समिति ने नारी शक्तियों को किया सम्मानित…

1138

कोरबा।कंवर महिला जागृति समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज की नारी शक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। माहौल उत्सव व उल्लास से परिपूर्ण रहा।

बता दें कि 8 मार्च 2022 को कंवर महिला जागृति समिति कोरबा के तत्वावधान में *”*अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस* के अवसर पर ” *महिला जागरूकता विचार संगोष्ठी” एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “* कंवर सामुदायिक भवन रामपुर कोरबा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति लता मुकेश कंवर (जनपद पंचायत अध्यक्ष कटघोरा क्षेत्र) कार्यक्रम की अध्यक्षता, श्रीमति रेवती पैकरा, विशिष्ट अतिथि श्रीमति कमला देवी (सरपंच पड़निया पाली) श्रीमति राज लक्ष्मी कंवर श्रीमति प्रमिला कंवर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण कंवर आदि उपस्थित रहे। कंवर महिला जागृति समिति कोरबा के अध्यक्षा श्रीमति रेवती पैकरा के ने समाज में महिलाओं की भूमिका तथा कंवर समाज के महिला कर्मी, महिला व्यवसायी तथा महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत किया गया। अपने उदबोधन में ग्रामीण महिलाओं को महिला स्व-सहायता समूह से जुड़कर,आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की योजनाओं के बारे में बताया । कंवर जागृति महिला के व्दारा वन धन विकास योजना का संचालन करने का उदेश्य तथा इसके अन्तर्गत वनों से प्राप्त लघु वनोपज का संग्रहण, प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन करने हेतु लघु वनोपज प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने का सुझाव दिया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कंवर महिला जागृति के पदाधिकारियों व्दारा छ. ग का राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया।कु.गरिमा सिंह, कु.अवनी एवं कु.खुशबू एवं साथीयो ने एकल नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। महिला दिवस के अवसर पर कंवर समाज के 30महिला कर्मचारियों, महिला जनप्रतिनिधियों एवं महिला व्यवसायियों को कंवर महिला जागृति समिति के व्दारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के स्वलपाहार के लिए आवश्यक सामग्रियों का संग्रहण महिला जागृति के सभी सम्मानीय सदस्यों व्दारा स्वेच्छानुसार किया गया।
महिला जनप्रतिनिधि श्रीमति कमला देवी कंवर 2100/-रू महिला कर्मी श्रीमति सविता कंवर ने 2000/-रू तथा वरिष्ठ समाज सेवक राजकुमार कंवर ने 2000/-सहयोग राशि समिति को प्रदान किया। श्रीमति भुवनेश्वरी कंवर के सौजन्य से 15नग फलदार पौधे तथा 20 नग गुलदस्ता प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का संचालन रूपेन्द्र पैकरा, और गंगा सिंह कंवर के कुशल मार्ग दर्शन में अन्नपूर्णा पैकरा एवं मनिता पैकरा व्दारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरोज कंवर, पूर्णिमा पैकरा, मीना पैकरा, पुष्पा पैकरा, विमला कंवर, सुमित्रा कंवर, लीला कंवर, सुनीता कंवर उमा कंवर, शांति कंवर, कांति कंवर, राजेश्वरी जात्रा दीवान मैडम आदि का सराहनीय योगदान रहा।