लॉकडाउन में पूरी-सब्जी बांटने वाले सफाईकर्मी गणेश चंद्र चौहान के विधानसभा चुनाव के जीतने की कहानी

0
280

न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर एक सफाई कर्मचारी ने जीत हासिल की है। यूपी के संतकबीरनगर जिले की धनघटा विधानसभा सीट से बीजेपी के गणेश चन्द्र चौहान ने 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। गणेश चन्द्र चौहान अपना आदर्श पीएम नरेंद्र मोदी को मानते हैं। गणेश ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के उम्मीदवार अलगू प्रसाद को 10,553 वोटों से हराया।

चुनाव जीतने के बाद गणेश चन्द्र चौहान ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, “पीएम ने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने उनके पैर धोए और संदेश दिया कि सफाई कर्मचारी छोटे नहीं हो सकते। अगर वे समाज की गंदगी साफ कर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि वे निश्चित रूप से महान है। भाजपा और लोगों ने संदेश दिया कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकता है।”
नवनिर्वाचित विधायक ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना के दौरान लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि, “कोरोना के दौरान मैं रिक्शा चालकों के लिए एक वाहन में ‘पूरी-सब्जी’ लेकर चलता था। संतकबीर नगर में बिहार के कई लोग रहते हैं। जब मुझे टिकट दिया गया तो लोग मुझसे मिलने आए और वे भावुक हो गए। जिस दिन मैं जीता, रिक्शा वाले आए और मुझे गले लगा लिया।” विधायक निर्वाचित होने के बाद गणेश चौहान ने कहा कि आर्थिक स्तिथि मायने नही रखती और आम आदमी भी उंचाइयों तक पहुंच सकता है।
बता दें कि गणेश चन्द्र चौहान के पिता भी सफाई कर्मचारी और दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। धनघटा विधानसभा सीट से बीजेपी ने 2022 के चुनाव में नया प्रत्याशी उतारा था। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धनघटा से श्रीराम चौहान को टिकट दिया था और वो जीत कर विधायक बनें थे। योगी मंत्रिमंडल में श्री राम चौहान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी थें। 2022 के चुनाव में पार्टी ने श्रीराम चौहान की सीट बदलकर उन्हें खजनी विधानसभा क्षेत्र से उमीदवार बनाया और वो जीतें।