न्यूज डेस्क। (Holidays in April) मार्च का महीना खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस महीने की छुट्टियाँ भी खत्म हो चुकी है। अब शुरू होने वाले अप्रैल महीने में कितनी छुट्टियाँ पड़ रही हैं इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
अप्रैल में छुट्टियों की बात करें तो इस महीने कुल सात छुट्टियाँ पड़ रही हैं। वहीं रविवार को राम नवमी अलग से छुट्टियां घोषित नहीं की गई है। लेकिन अप्रैल माह में रामनवमी के अलावा तीन जो छुट्टियाँ वो लगातार पड़ रही हैं।
पहली छुट्टी 13 अप्रैल को बैसाखी की पड़ रही है वहीं फिर दूसरी छुट्टी अगले ही दिन यानि 14 अप्रैल को है अंबेडकर जयंती की है तो वहीं फिर इसके अगले ही दिन यानि 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है।
अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियां
13 अप्रैल (बुधवार) – बैसाखी
14 अप्रैल (गुरुवार) – अबंडेकर जयंती
15 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
इसके अलावा अप्रैल महीने में चार रविवार भी पड़ रहे हैं।
3 अप्रैल
10 अप्रैल
17 अप्रैल
24 अप्रैल
यानि अप्रैल माह में सात दिन छुट्टियां मनाने का मौका मिलेगा।




























