SP का क्विक डिसीजन… गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने टीम का गठन…

388

कोरबा। दीपका थाना के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप में चले गोलीकांड को लेकर एसपी ने क्विक डिसीजन लेते हुए आरोपियों को पकड़ने टीम गठित किया है।
बता दे कि आज दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम गोबरघोरा थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत स्थित पेट्रोल पंप में 02 बाइक में सवार युवक पेट्रोल डलवाने आए , ₹ 200 का पेट्रोल डलवाए और पेट्रोल डाल रहे सेल्समैन का बैग छीनने का प्रयास किया।बैग लूटने में असफल होने पर फायरआर्म्स से फायर कर फरार हो गए। मामले में थाना दीपका में अप क्र- 52/2022 धारा- 398,307,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल स्वयं घटना स्थल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों का अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों के तलाश में भेजा गया है ।