अनोखा रेलवे स्टेशन, यात्री खड़े होते हैं एक राज्‍य में, टिकट बंटता है दूसरे प्रदेश में!

302

नई दिल्‍ली: Bhawani Mandi Railway Station: भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. वहीं रेलवे स्‍टेशन की बात करें तो इनमें एक से एक आधुनिकतम रेलवे स्‍टेशन से लेकर कई अजीब स्‍टेशन भी शुमार हैं. ये रेलवे स्‍टेशन चर्चा में भी रहते हैं और कुछ तो ऐसे खास हैं, जिन्‍हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वहीं कुछ रेलवे स्‍टेशन अपने अजीबोगरीब नाम के कारण मशहूर हैं. आज हम एक ऐसे ही अनोखे रेलवे स्‍टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां यात्रियों की लाइन अलग राज्‍य में लगती है और टिकट दूसरे राज्‍य से लेना पड़ता है.

2 राज्‍यों की बॉर्डर पर है भवानी मंडी रेलवे स्‍टेशन
दिल्ली और मुंबई रेल रूट पर पड़ने वाला भवानी मंडी स्‍टेशन के बारे में जो भी सुनता है एकबारगी सोच में पड़ जाता है. क्‍योंकि इस स्‍टेशन से यात्रा शुरू करने के लिए यात्रियों को टिकट लेने के लिए राजस्‍थान राज्‍य में लाइन लगानी पड़ती है जबकि टिकट उन्‍हें मध्‍य प्रदेश से लेनी पड़ती है. दरअसल, यह स्‍टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले में है और मध्य प्रदेश-राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित है. देश का यह ऐसा इकलौता रेलवे स्‍टेशन है जो 2 राज्‍यों की सीमा पर बना हुआ है. इसके चलते लोग टिकट लेने के लिए राजस्‍थान वाले हिस्‍से में खड़े होते हैं और टिकट देने वाला क्लर्क मध्य प्रदेश में बैठता है.
घर के दरवाजे भी खुलते हैं अलग राज्‍यों में
भवानी मंडी की रेलवे स्‍टेशन के अलावा यहां के कुछ घरों की स्थिति भी बड़ी अजीब है. राजस्‍थान सीमा पर बने कुछ घरों के आगे के दरवाजे भवानी मंडी कस्बे में खुलते हैं, तो पीछे का दरवाजा मध्य प्रदेश के भैंसोदा मंडी में खुलते हैं. इन दोनों राज्यों के लोगों के लिए बाजार भी एक ही है. हालांकि इसका फायदा नशे के कारोबार में लिप्‍त लोग उठाते हैं. ये लोग मप्र में चोरी करते हैं और भागकर राजस्‍थान चले जाते हैं, वहीं राजस्‍थान में चोरी करके मप्र आ जाते हैं. इस कारण अक्‍सर यहां की पुलिस के बीच सीमा को लेकर भी विवाद हो जाता है.