बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत एंड्रीपाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना की पुष्टि एएसपी पंकज शुक्ला ने की है। घटनास्थल से काफी मात्रा में पिठ्ठू, लेपटाप, दैनिक उपयोग के सामान, दवाइयां, सोलर प्लेट तथा कपड़े बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ के दौरान सामान छोड़कर नक्सली जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले। भैरमगढ़ के एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज मोहन कड़ती की उपस्थिति की सूचना पर मिरतुर से डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर कार्रवाई की है।
डीआरजी के जवानों ने मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। क्षेत्र में शासन-प्रशासन के विरुद्ध विकास विरोधी रैलियों के लिए ग्रामीणों को बरगलाने में मोहन कड़ती की अहम भूमिका है।