JBCCI-11 की चौथी बैठक ,कई प्रस्ताव पारित…CMPDIL को कोल इंडिया से अलग करने का विरोध…

327

कोलकाता/कोरबा। कोल इंडिया से संबद्ध संयुक्त यूनियन की जेबीसीसी आई-11 की चौथी बैठक 22 अप्रैल शुक्रवार को कोलकाता में सम्पन्न हुई, जिसमें अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। यूनियन ने सीएमपीडीआईएल को कोल इंडिया से अलग कर, एमईसीएल में विलय के सरकार के फैसले का विरोध किया गया व आंदोलन की चेतावनी दी।

बैठक में में पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के पश्चात प्रबंंधन कई प्रस्ताव पेश किए गए। प्रबंधन ने शुरु में 3 प्रतिशत न्यूनतम गारंटी लाभ का प्रस्ताव किया। यूनियन ने सीएमपीडीआईएल को कोल इंडिया से अलग कर, एमईसीएल में विलय के सरकार के फैसले का विरोध किया गया व आंदोलन की चेतावनी दी।

बैठक के बाद संयुक्त यूनियन की बैठक हुई, जिसमें प्रबंधन के एमजीबी के 3 प्रतिशत के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से नामंजूर कर दिया गया और प्रबंधन से नया प्रस्ताव देने के लिये कहा। सीएमपीडीआईएल के बारे में सरकार के फैसले के विरुद्ध प्रस्ताव पास किया गया तथा एक प्रतिनिधि मंडल कोयला मंत्रालय से मिलने पर यूनियनों ने फैसला किया। आगामी बैठक जून माह में होना तय किया गया।