कोरबा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को कटघोरा के अग्रसेन भवन में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हिन्दू रीति-रिवाज से 90 जोड़ों को दाम्पत्य सूत्र में आबद्ध किया गया।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद ज्योत्सना महंत ने कार्यक्रम में शामिल होकर नव दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और शुभकामनाएं दीं। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी 90 जोड़ों को स्वेच्छा अनुदान से दो-दो हजार रूपए देने की घोषणा की। साथ ही विवाह सम्पन्न कराने में लगे पंडित-पुजारियों की टीम को भी 31 हजार रूपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की तरफ से भी स्वेच्छा अनुदान से सभी 90 जोड़ों को दो-दो हजार रूपए देने की घोषणा की। राजस्व मंत्री ने सभी नव दम्पत्तियों को विवाह की शुभकामनाएं देते हुए दम्पत्तियों की सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।