GST Collections:अप्रैल के रिकॉर्ड हाई से 16% घटा जीएसटी कलेक्शन, जानें इसकी वजह

211

नई दिल्ली। देश में अप्रैल के रिकॉर्ड हाई की तुलना में मई में (GST collection down 16% from April’s record high) जीएसटी कलेक्शन 16% घटा गया है। बता दें अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपए रहा था, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं मई में जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए रहा।

इस वजह से कम कलेक्शन

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मई महीने में कलेक्शन हमेशा से अप्रैल महीने से कम दर्ज होता रहा है। अप्रैल महीने से वित्त वर्ष की शुरुआत होती है और मई महीने का कलेक्शन अप्रैल महीने के रिटर्न से जुड़ा होता है।” मंत्रालय ने आगे कहा, “हालांकि इसके बावजूद यह देखना सुखद है कि मई 2022 में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े से अधिक रहा है।