1,2,5,10 और 20 रुपए के नए सिक्के जारी, जानें कब से होगा इस्तेमाल, क्या होगा खास

608

नई दिल्ली। (PM Modi Released Special Series of Coins) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को सिक्कों की नई सीरीज पेश की है। इस सीरीज new coins of 1,2,5,10 and 20 rupees में 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए मूल्य के सिक्के जारी किए गए हैं।

सिक्कों की इस नई सीरीज को खासतौर पर दृष्टिहीनों के लिए निकाला गया है। इन सिक्कों में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि इसकी पहचान आसानी से की जा सके। नई सीरिज ‘दृष्टिहीनों के अनुकूल’ है।

बता दें इसमें 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए मूल्य के सिक्के निकाले गए हैं। इन सिक्कों पर आजादी के अमृत महोत्सव (AKAM) का डिजाइन बना हुआ है। यह सिक्के आम चलन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

बता दें इन सिक्कों का जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में भी किया था और कहा था कि जल्द ही इन्हें आम लोगों के इस्तेमाल के लिए जारी किया जाएगा।