सीजी ब्रेकिंग: चलती वैन का टायर फटा, मौके पर 2 की मौत, एक की गंभीर

357

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के कैथा और मल्दा गांव के बीच चलती वैन का टायर फटने वाहन कंट्रोल से बाहर होकर पलट गई, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए है जिसमें 2 लोगों जैजैपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं गंभीर रुप से घायल एक को जांजगीर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार मल्दा गांव के रहने वाले 5 लोग वैन में सवार होकर हसौद की ओर जा रहे थे, तभी कैथा और मल्दा के बीच में वैन का टायर फट गया और वैन सड़क किनारे पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मच्यूर्री भेज दिया है।