युवक को दो लड़कियों से हुआ प्यार, एक साथ दोनों की भरी मांग, जानें कहां हुई ये अनोखी शादी

0
122

लोहरदगा : प्यार करने वाले कहते हैं इश्क में दिल किसी को एक बार दिया जाता है, बार-बार नहीं, परंतु एक ही दिल जब दो लड़कियों पर आ जाए तो इसे क्या कहेंगे। यही नहीं, दिल कुछ इस कदर आया कि दोनों ही लड़कियों से शादी भी कर ली। वह भी समाज के सामने और सबकी सहमति से। अब भले ही कानूनन यह सही हो, या फिर गलत। इस अनोखे प्रेम कहानी और शादी की खूब चर्चा हो रही है।
ये पूरा मामला झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के बंडागांई का है। यहां एक युवक ने एक साथ दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए। हालांकि शुरुआत में तो परिजनों ने इस शादी पर आपत्ति जताई, लेकिन बाद में वे इसके लिए मान गए। हैरानी की बात यह है कि अनोखी शादी के गवाह ग्रामीण तो बने ही, पहली युवती का बेटा भी इस समारोह में शामिल हुआ।
दरअसल पूरा मामला आकाशी पंचायत अंतर्गत बंडा पतराटोली निवासी युवक संदीप उरांव का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से गडरपो पंचायत के धनामुन्जी गांव निवासी कुसुम लकड़ा, पिता सुकरा उरांव से चल रहा था। विवाह के पहले ही दोनों के एक बेटा भी है। वही दूसरी युवती बगड़ू पंचायत के पतरातू महतो टोली निवासी स्वाति कुमारी के साथ उसी युवक का प्रेम प्रसंग एक वर्ष पहले बंगाल के ईट भट्ठा में मजदूरी करने के दौरान हुई थी। इन दोनों युवती के साथ युवक का प्यार परवान पर था। इस युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार विवाद हो रहा था।
हालांकि हिंदू रीति रिवाज एक युवक के द्वारा दो युवतियों के साथ शादी करने की पाबंदी है और इसके लिए बनाए गए कानून के तहत दो शादी करने की अनुमति नहीं है। लेकिन युवक की शादी की चर्चा पुरे इलाके में है।